Bank Jobs: पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड पीएससीबीएल ने 856 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया सेसीनियर मैनेजर, मैनेजर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए pscb.in ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई 2021 है। योग्यता की बात करें तो क्लर्क कम डेटा ऑपरेटर के लिए कम से कम सेकेंड डिविजन के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में), या पोस्ट ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) एवं कंप्यूटर में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं 10वीं तक पंजाबी भाषा सब्जेक्ट के रूप में होनी चाहिए।

इन पदों पर चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू नहीं होगा। वहीं स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए पंजाबी व इंग्लिश शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट भी होगा। यह केवल क्वालिफाइंग होगा। मतलब इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधितम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

पद और सैलरी: इस भर्ती प्रक्रिया से क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर के 739 पद, सीनियर मैनेजर के 40 पद, मैनेजर के 60 पद, आईटी ऑफिसर के 07 पद और स्टेनो टाइपिस्ट के 10 पद भरे जाएंगे। वहीं सैलरी की बात करें तो क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर को 19900 रुपए, सीनियर मैनेजर को 35400, मैनेजर को 29200, आईटी ऑफिसर को 25500 और स्टेनो टाइपिस्ट को 21700 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link