कभी कभी ऐसे सवालों से सामना हो जाता है जो आपके किताबों में नहीं होता है। न ही आपने अपने कोर्स में पढ़ा होता है। ये सवाल बस आपरे आईक्यू जांचने के लिए हो सकते हैं । तो जानते हैं ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब-
एक व्यक्ति 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही उसकी मौत हो गई फिर भी मरते वक्त उसकी आयु 90 साल कैसे थी?
इस मजेदार सवाल का जवाब है कि उस व्यक्ति का जन्म 1935 नंबर कमरे में हुआ था।

तीन आंखों वाला जानवर कहां पाया जाता है? तुआटरा ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है।
मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है। इस सवाल का जवाब है कि मनुष्य 24 घंटे में लगभग 17 से 30 हजार बार सांस लेता है। ऐसा कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा जाता है। इस सवाल का जवाब है शुतर्मुर्ग

ऐसी कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग का अंडा देती है। इसका जवाब है नेडी मुर्गी। ये मुर्गियां हरे रंग का अंडा देती हैं। प्रश्न है कि दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा ? इसका जवाब है कि अगर आप दही को गर्म करते हैं तो इसमें गांठ पड़ जाएंगी और दही से पानी अलग हो जाएगा। दही को गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे जिससे इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा।

पानी गीला क्यों होता है। इसका जवाब है कि जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की वजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link