SSC CHSL Sample Papers: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीएचएसएल परीक्षा (CHSL Exam 2021) आज 12 अप्रैल से शुरू हो गई हैं जो 27 अप्रैल तक चलेंगी। 9 अप्रैल को टीयर 1 परीक्षा के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एडमिट कार्ड जारी किया गया था। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 10 दूसरी 12 से 1 बजे और तीसरी शाम 3 से 4 बजे रहेगी। देशभर के करीब 84 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।

पहली पाली का पेपर एनिलेसिस करें तो इसमें अधिकतर Static GK और करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स पहली पाली के पेपर में पूछे गए सवाल से आंकलन कर सकते हैं। एसएससी CHSL के इस प्रश्न पत्र 2021 सॉल्व कर तैयारी कर लें। पहली पाली के पेपर में पूछे गए कुछ प्रश्न ये हैं।

सवाल. विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर पार्क कहां स्थित है?

जवाब. मध्य प्रदेश

सवाल. सरयू नदी पर कौन सा शहर स्थित है?

जवाब. अयोध्या

सवाल. यमुना नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है?

जवाब. नई दिल्ली

सवाल. विश्व टीबी दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब. 24 मार्च

सवाल. आलू का वैज्ञानिक नाम क्या है?

जवाब. Solanum Taberosum

सवाल. सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी का नाम?

जवाब. सचिन तेंदुलकर

पेपर पैटर्न की की बात करें तो SSC CHSL टियर 1 पेपर में अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न शामिल होंगे। पहले स्टेड की परीक्षा में हिंदी-अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, अंकगणितीय सवाल और जनरल अवेयरनेस ( करेंट अफेयर्स, स्टैटिक जीके) के प्रश्न शामिल होंगे। पेपर 100 प्रश्नों का होगा जिसमें प्रत्येक खंड में कुल 50 अंक वाले 25 प्रश्न होंगे। पूरा पेपरॉ कुल 200 अंकों का होगा। पेपर करने के लिए कैंडिडेट्स को 60 मिनट (1 घंटे) का समय दिया जाएगा।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link