RRB NTPC 2021 Exam Memory Based Questions with Answers (Phase-6): आरआरबी एनटीपीसी के छठें फेज के एग्जाम 1 अप्रैल से शुरू हए थे जिन्हें भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लगभग 6 लाख उम्मीदवारों के लिए 8 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया गया था। आरआरबी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) 35281 वैकेंसी (ग्रेजुएट एंड अंडर-ग्रेजुएट पोस्ट) की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT -1) का आयोजन कर रहा है।
आरआरबी एनटीपीसी 2021 ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार महत्वपूर्ण स्मृति आधारित सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न और उनके उत्तर बता रहे हैं।
प्रश्न- दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे लंबे समय तक शासन किया?
उत्तर- तुगलक वंश ने दिल्ली सल्तनत में सबसे लंबे समय तक शासन किया।
प्रश्न- किस बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है?
उत्तर- 1908 के भारत बंदरगाह अधिनियम के तहत कांडला पोर्ट का नाम बदलकर दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट कर दिया गया।
प्रश्न- भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर- वराहगिरी वेंकट गिरि (10 अगस्त 1894 – 24 जून 1980) 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक भारत के चौथे राष्ट्रपति थे
प्रश्न- किस संशोधन को भारत का मिनी संविधान कहा जाता है?
उत्तर- 42 वां संशोधन, 1976: इसे भारत का मिनी संविधान कहा गया और इसे राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लाया गया।
प्रश्न- तेजस विमान किसने बनाया?
उत्तर- स्वदेश में विकसित विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में किया गया है और इसे भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है। तेजस एक इंजन वाला पूरी तरह से हथियारबंद हल्का लड़ाकू विमान है।
प्रश्न- प्रधानमंत्री जन धन योजना किसके लिए है?
उत्तर- प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता पात्रता मानदंड यह कहता है कि आवेदक की आयु 18-59 वर्ष की होनी चाहिए।
प्रश्न- RBI के पहले गवर्नर कौन थे?
उत्तर- सर ओसबोर्न स्मिथ
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link