Pariksha Pe Charcha 2021, PM Modi Pariksha Pe Charcha Today Speech Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 7 अप्रैल को शाम 7 बजे “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में देशभर से स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों से संवाद किया। कार्यक्रम में पीएम ने बच्चों के परीक्षा आदि से जुड़े सवालों का बड़ी बेबाकी और सहजा से सामना किया। साथ ही एग्जाम से जुड़ी उनकी शंकाओ को भी दूर किया। कार्यक्रम में भारत ही नहीं विदेशों से भी बच्चों शामिल हुए जो परीक्षा के समय तैयारी और पढ़ाई के प्रेशर से बचने के टिप्स पूछे।

कार्यक्रम के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पीएम ने न सिर्फ बच्चों बल्कि कार्यक्रम में शिक्षकों और पैरेंट्स के भी कई सवालों के जवाब दिए। बच्चों के सवाल के जवाब में PM ने परीक्षा के साथ करियर, जेनेरेशन गैप, पौष्टिक खान-पान आदि पर भी विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में बिना डरे परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

कोरोना के कारण इस बार परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन हुआ। बोर्ड एग्जाम के फियर के बीच पीएम ने कठिन विषयों, एग्जाम प्रेशर, मार्क्स, एडमिशन आदि जैसे विषयों पर बच्चों के कनफ्यूजर दूर कर डाले।

पीएम ने ट्वीट करके परीक्षा पे चर्चा का समय और तारीख बताई थी। साथ ही लिखा था “एक नया प्रारूप, विषयों की एक श्रृंखला पर कई दिलचस्प सवाल और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा। सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा।” पीएम ने कहा कि वह परिवार के सदस्‍य के रूप में छात्रों को परीक्षा संबंधी दबाव से उबरने में मदद करना चाहते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2021 Live: Click here

Live Blog

Pariksha Pe Charcha 2021 Live Updates:


Source link