Bihar Board Scrutiny Notification: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने हाल में 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए हैं। 5 अप्रैल 2021 सोमवार को मैट्रिक परीक्षा में लगभग 12.9 लाख यानि 78.17 फीसदी सफल घोषित किये गये। इस परीक्षा में अपने मार्क्स से असंतुष्ट कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड ने स्क्रूटनी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्क्रूटनी प्रक्रिया छात्र को अपनी कॉपी दोबारा जांचने की मांग की अनुमति देती है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 में मिले विभिन्न विषयों के अंकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी करा सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी 2021 आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र 17 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार जो परीक्षार्थी अपने अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे उस विषय की अपनी आंसर शीट की स्क्रूटनी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें उनकी चेक की गई उत्तर पुस्तिकाओं की डुप्लीकेट कॉपी प्रदान की जा सकती है। स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए 70 रुपये शुल्क निर्धारित है। इस शुल्क का भुगतान परीक्षार्थी स्क्रूटनी ऑनलाइन एप्लीकेशन के दौरान कर पाएंगे।
परीक्षार्थी एक 2 विषय या किसी भी विषय के प्राप्त प्राप्तांक पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से कर सकते हैं। परीक्षार्थी छात्र की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करेंगे और छात्रों के लिए संशोधित परिणाम जारी करेंगे।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 5, 2021
इस साल 2021 में बिहार बोर्ड 10वीं में छात्राओं की अपेक्षा छात्र ज्यादा पास हुए हैं। हालांकि टॉपर्स में लड़कियों का नाम सबसे ऊपर है। मैट्रिक परीक्षा में लगभग 16.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इनमें से 12.9 लाख पास हो गए। पास स्टूडेंट्स में 6 लाख 76 हजार 518 छात्र और 6 लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल हैं। तीन लाख 60 हजार 655 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
इस बार पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में टॉप किया है। टॉपर्स ने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10 के छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – results.biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link