स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में SI और CAPF भर्ती के लिए हुई परीक्षा का एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें अब और कैंडिडेट्स पास हुए हैं। जो कैंडिडेट्स पास हुए हैं वह अपना रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ (CAPFs) परीक्षा, 2020 (पेपर- 1) का परिणाम 26 फरवरी .2021 को घोषित किया था। जिसमें 2239 महिला और 25962 पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक मानक टेस्ट (PST) या फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। हालांकि, अभी आयोग ने पीएसटी / पीईटी डेट की घोषणा नहीं की है।

अब घोषित हुए नए रिजल्ट में 26 कैंडिडेट्स और पास हुए हैं। इनमें 03 महिला और 23 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। दिल्ली पुलिस, CAPF, CRPF, BSF, CISF, SSB और ITBP में सब-इंस्पेक्टर पद की कुल 1564 रिक्तियां इस परीक्षा से निकाली जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन पेपर -1 और पेपर -2 के उनके अंकों के आधार पर होगा और योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पसंद के अनुसार विभाग अलॉट किया जाएगा।

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) द्वारा CPO SI की भर्ती परीक्षा 23 नवंबर, 2020 से 25 नवंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी। इसी परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (final answer key) 21 दिसंबर, 2020 को जारी की गई थी। एसएससी दिल्ली द्वारा जारी एसआई पेपर-1 अतिरिक्त परिणाम रोल नंबर और नाम सहित जारी किया गया है। क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) में उपस्थित होना होगा।

How To Check SSC SI 2020 Result

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें। होम पेज पर, ‘SSC SI 2020 Result’ टैब पर क्लिक करें। क्रेडेंशियल में भरें और अपना रिजल्ट चेक करें। इस रिजल्ट की हार्ड कॉपी के लिए डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रखें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link