गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) 31 मार्च तक मेडिकल ऑफिसर (क्लास- II) के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांग रहा है। उम्मीदवार जीपीएससी भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujatarat.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च, 2021 दोपहर 1 बजे तक किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल मेडिकल ऑफिसर (क्लास 2) के कुल 1000 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर जिनकी नौकरी लगेगी उन्हें सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 53,100 से लेकर 1,67,800 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। वहीं इन पदों के लिए आयुसीमा की बात करें तो कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयुसीमा 35 साल रखी गई है। आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी।

भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित या शामिल किए गए किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (M.B.B.S.) की डिग्री, या किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त या घोषित किया गया या मेडिकल काउंसिल अधिनियम, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता।

कैंडिडेट को गुजरात सिविल सेवा वर्गीकरण और भर्ती (सामान्य) नियम, 1967 में निर्धारित के अनुसार कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट को गुजराती या हिंदी या दोनों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख अर्थात 31 मार्च दोपहर 1 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link