इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, ने आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ / एमटी मेन्स परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोर कार्ड आधिकारिक साइट ibib.in.in पर देख सकते हैं। आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2021 22 से 30 मार्च, 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करके प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा के लिए अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवार फाइनल इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

इंटरव्यू की तारीख की घोषणा व कॉल लेटर्स जल्द ही आईबीपीएस की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। फिलहाल आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें। 3517 पदों पर भर्ती के लिए IBPS PO 2021 भर्ती आयोजित की जा रही है। IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 3, और 10, 2020 को आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य परीक्षा 4 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। IBPS PO मेन्स स्कोर कार्ड 2021 को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे साझा किया गया है।

स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबासाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको “IBPS PO Mains Result 2021: Score Card for Probationary Officer/ Management Trainee posts” का लिंक सबसे ऊपर चलता हुआ दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आपको स्कोर चेक करने का एक और लिंक दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको वहां अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना है।
सबमिट करते ही अपका स्कोर कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link