रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 5वें फेज के 4 मार्च, 2021 से 27 मार्च, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इस फेज में लगभग 19 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। इस फेज का एक एग्जाम 21 मार्च, 2021 को होना है। इस तारीख को होने वाले एग्जाम को लेकर RRB ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार 21 तारीख को होने वाले एग्जाम में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रस्तावित एग्जाम अपने समय से होंगे। मध्य प्रदेश में 21 तारीख को कुछ जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

कैंडिडेट्स अगर परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी सूरत में परीक्षा में बैठने की अनुमती नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे क्योंकि देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम नहीं दे पाएंगे। कैंडिडेट्स ऑनलाइन एग्जाम मे उनकी स्क्रीन पर एक समय में एक ही प्रश्न दिखेगा। उम्मीदवार उस प्रश्न का जवाब दे सकते हैं या प्रश्न को छोड़ते हुए दूसरे प्रश्न पर जा सकते हैं। इसके बाद ही उम्मीदवार दूसरे प्रश्न को देख सकेंगे। कैंडिडेट्स एक समय में एक की सब्जेक्ट के प्रश्नों को देख सकेंगे। वहीं 20 मिनट पूरे होते ही अगला सब्जेक्ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here


Source link