उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप-निरीक्षक (गोपनीय), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क) और सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) की भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मई 2021 से शुरू होगी। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार 31 मई 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 1329 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 644 पद सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क), 358 सहायक उप-निरीक्षक (लेखा), और 317 पुलिस उप-निरीक्षक (गोपनीय) के लिए हैं।
आवेदन फीस की बात करें तो इसके लिए आवेदक को 400 रुपए देने होंगे। वहीं कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 साल से लेकर 28 साल तक है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 नंबर की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार पार्ट होंगे, पहला पार्ट सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान – 100 नंबर का, दूसरा पार्ट सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 नंबर का, तीसरा पार्ट संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 नंबर का और चौथा पार्ट मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 नंबर का होगा।
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा। मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://uppbpb.gov.in/ASI_SI_2021/new_rec_asi_si(conf).pdf है।
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने अकाउंट्स या कॉमर्स में स्नातक पूरा कर लिया हो।
पुलिस उप-निरीक्षक (गोपनीय) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link