UPPSC RO/ARO 2021 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / समिक्षा अधकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) / साहयक समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC RO ARO Recruitment 2021 में 05 मार्च से 05 अप्रैल 2021 तक UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कुल 337 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें 228 रिक्तियां RO/ARO सामान्य भर्ती और 109 रिक्तियां RO/ARO विशेष भर्ती के माध्यम से भरी जाएंगी।
शैक्षिक योग्यता: RO और ARO अकाउंटस (यू.पी. सचिवालय) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अकाउंट के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ओ लेवल का प्रमाण पत्र एवं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान होना चाहिए। वहीं आरओ हिंदी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी साहित्य या संस्कृत साहित्य से ग्रेजुएट होना चाहिए। अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित हैं। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबासइट देखें।
आयु सीमा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के समीक्षा अधिकारी (RO) / समीक्षा अधकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) / साहयक समीक्षा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए देना होगा। एसटी और एसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपए एवं PH and Ex उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 5 अप्रैल, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link