JEE Main Answer Keys 2021: फरवरी परीक्षा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2021 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 3 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर आधिकारिक अपडेट के अनुसार, फरवरी परीक्षा के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2021, 7 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा। जो छात्र मार्च, अप्रैल या फिर परीक्षा के लिए उपस्थित होने का ऑप्शन चाहते हैं, इच्छुक उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है।
जेईई मेन 2021 आंसर की कैंडिडेट्स द्वारा दर्ज की गई प्रतिक्रियाएं और प्रश्न पत्र के साथ अब jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जो कैंडिडेट्स आंसर की को चुनौती देना चाहते हैं उन्हें 200 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से फीस देनी होगी। छात्र कृपया ध्यान दें कि आपत्ति उठाने की सुविधा 3 मार्च 2021 को शाम 5:00 बजे तक रहेगी। बिना फीस के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आंसर की को चुनौती कैसे देनी है उसकी जानकारी यहां दी गई है।
ऐसे दर्ज कराएं आंसर की पर अपनी आपत्ति
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर लॉगिन विंडो पर जाने के लिए डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर / रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और आंसर की चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स को लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट्स के सामने नई विंडो खुलकर आ जाएगी। अब आप आंसर की को चैलेंज कर पाएंगे।
उम्मीदवार चूज फाइल पर क्लिक करके PDF फाइल में अपने दावे का समर्थन करने के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
सबसे आखिर में आपके सामने स्क्रीन पर उन आपत्तियों की आईडी आ जाएंगी जो आपने दर्ज कराई हैं। अब उसे चेक करके सेव कर लें। इसके बाद आप फीस पे करके प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
आंसर की चेक करना का डायरेक्ट लिंक https://testservices.nic.in/examsys21/root/downloadAdmitcard.aspx?enc=1Agc7dh0pU+tyeFB1Yuv8FXKaPbTL9VpE7sKvVB4HZBwN23LEemlXt94hf8GLxVO है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link