Railway WCR Apprentice Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न विभागों में ट्रेड अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले ऐसे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं। WCR अपरेंटिस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन wcr.indianrailways.gov.in पर पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।
ITI और 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन: WCR भर्ती 2021 अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में आईटीआई पास प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं की परीक्षा का पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं आयु सीमा – कम से कम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए आयु में छूट होगी।
WCR Apprentice 2021 में इन 30 ट्रेड्स में कई पद खाली, देखें डीटेल: पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 561 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1 – डीजल मैकेनिक 35, 2 – इलेक्ट्रीशियन 160, 3- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) 30, 4- मशीनिस्ट 05, 5- फिटर 140, 6- टर्नर 05, 7 – वायरमैन 15, 8- मेसन 15, 9- कारपेंटर 15 , 10- पेंटर 10, 11- माली 02, 12- फूलवाला और भूनिर्माण 02, 13- पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक 20, 14- बागवानी सहायक 05, 15- सूचना संचार तंत्र विज्ञान रखरखाव 05, 16- सीओपीए 50, 17- आशुलिपिक (हिंदी ) 07, 18- आशुलिपिक (अंग्रेजी) 08, 19- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य) 02, 20- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाकाहारी) 02, 21- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग) 05, 22- होटल क्लर्क / रिसेप्शनिस्ट 01, 23 – डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र 01, 24- एसेस्ट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर 01, 25- कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन 04, 26- क्रेच मैनेजमेंट असिस्ट 01, 27- सचिवालय असिस्ट 04, 28- हाउस कीपर 07, 29- हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर 02, 30- डेंटल लेबोरेटरी तकनीशियन 02 पद शामिल हैं।
बता दें कि, विभिन्न विभागों में ट्रेड अपरेंटिस के पद पर नौकरी पाने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link