SSC JHT Tier 1 2021 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी वेबसाइट पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो SSC JHT Tier 1 exam 2021 में उपस्थित हुए थे, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC JHT Tier 1 2021 परीक्षा पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड पर 19 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। योग्य उम्मीदवारों की सूची ssc.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके रोल नंबर वार SSC JHT Tier 1 2021 का परिणाम देख सकते हैं।

SSC JHT Tier 1 2021 Result: ऐसे देखें अपना परिणाम

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट पेज पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी।
स्टेप 5: उम्मीदवार SSC JHT Tier 1 2021 Result PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JHT Tier 1 2021 Result के अनुसार, 1688 उम्मीदवारों ने पेपर- II में उपस्थित होने के लिए इस परीक्षा में क्वालीफाई किया है। योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक 22 जनवरी को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अंकों की जांच कर सकते हैं। यह सुविधा एक महीने की अवधि के लिए उपलब्ध होगी। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो SSC Tier 1 2021 में सफलता प्राप्त की है, वे Tier 2 में उपस्थित हो सकेंगे। टीयर -2 परीक्षा के आयोजन से लगभग 07 दिन पहले एडिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link