Punjab Patwari Recruitment 2021 Notification: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB Punjab) ने पटवारी, कैनाल पटवारी और जिलेदार के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB Patwari Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 14 जनवरी 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2021 है।

पदों का विवरण: SSSB Punjab द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1152 है। इनमें से 1090 पद राजस्व विभाग में पटवारी के लिए, 26 पद कैनाल पटवारी के पदों के लिए और 32 पद जल संसाधन विभाग में जिलेदार के लिए और 4 पद पीडब्लूआरएमडीसी में जिलेदार के लिए रिक्त हैं।

शैक्षिक योग्यता: इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा: पटवारी, कैनाल पटवारी और जिलेदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए, SC/BC/EWS कैंडिडेट्स को 250 रुपए, एक्स सर्विसमैन के पदों के लिए 200 रुपए तथा पीएच कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link