कई बार हमारे सामने ऐसे सवाल आ जाते हैं जिनका जवाब बहुत आसान होता है और हमको पता भी होता है लेकिन हम लॉजिक नहीं लगा पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो पहला सवाल है कि Here और There में क्या फर्क होता है? तो इसका बड़ा आसान जवाब है कि हेयर और देयर में केवल T अक्षर का फर्क होता है। हेयर में टी नहीं आता और देयर में T आता है।

अगला सवाल है कि Y के अगर आठ बेटे हैं और उसके सभी बेटों की एक एक बहन है तो Y के कुल कितने बच्चे हैं? तो इसका जवाब है कि Y के कुल 9 बच्चे हैं। एक बेटी और आठ बेटे।

क्या आप जानते हैं कि इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है? तो इसका जवाब है इंग्लिश का शब्द wrong, हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है। इस शब्द का मतलब ही गतल होता है।

सवाल है कि एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे? तो इसका जवाब भी थोड़ा लॉजिक वाला है कि वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ होगा, तब पाकिस्तान नहीं बना था।

अगला सवाल बहुत आसान है लेकिन थोड़ा सोचने की जरूरत है। वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती? तो इसका जवाब प्लेट है, क्योंकि प्लेट खाने के लिए खरीदी जाती है पर कभी खाई नहीं जाती।

ऐसा क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है? तो इसका जवाब स्पंज है। स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है।

हमारा अगला सवाल है वह कौन सी चीज है जो सिर्फ नाम लेते ही टूट जाती है? तो इसका जवाब है चुप्पी, चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती है। क्या आप ऐसी चीज के बारे में जानते हैं जोकि बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं है। तो इसका जवाब है उम्र, उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो





सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link