करण देओल ने अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से एक्टिंग करियर शुरू किया था। लेकिन इस बार वे बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ काम करने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जल्द ही फिल्म ‘वेल्ली’ में नजर आने वाले हैं जिसके निर्माता अजय देवगन और निर्देशक देवेन मुंजाल हैं। फिल्म में करण के चाचा अभय देओल लीड रोल में नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में देओल परिवार का हुनर सभी ने देखा है। धर्मेंद्र को आज भी बी-टाउन के हीमैन कहा जाता है। सनी पाजी और बॉबी देओल के फैंस उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप देओल परिवार की एजुकेशन से जुड़ी बातें जानते हैं? चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि देओल परिवार में कौन किससे ज्यादा पढ़ाई कर चुका है और कहां से।

सबसे पहले बात करते हैं परिवार के मुखिया धर्मेंद्र यानी हीमैन की। उनका पूरा नाम धरम सिंह देयोल है। उन्होंने फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से की है और मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद, करण के पिता सनी देओल, इनकी स्कूलिंग सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल, महाराष्ट्र से हुई है। वहीं उन्होंने रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। जबकि चाचा बॉबी देओल ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल मुम्बई महाराष्ट्र और अजमेर के ‘मायो कॉलेज’ से की है। वे कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं, उन्होंने मिठिबाई कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन की है।

वहीं देओल परिवार के उभरते सितारे, सनी देओल और पत्नी पूजा देओल के बड़े बेटे करण देओल उर्फ करण सिंह देओल उर्फ रॉकी ने अपनी पढ़ाई इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, जुहू, मुंबई से की है। ये वही स्कूल है जिसने, एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग (EWISR) 202-21 के 14 वें संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय दिवस कैटेगरी में टॉप रैंक हालिस की है। हालांकि इस रैंकिंग में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, तारदिओ में आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी और गोरेगांव में ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल भी शामिल है।

बता दें कि, top International Day Schools कैटेगरी में, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, (बीकेसी) ने पहली रैंक हासिल की, उसके बाद आदित्य बिड़ला वर्ल्ड अकादमी, तारदिओ. ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, गोरेगांव और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, जुहू ने तीसरी रैंक हासिल की। जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल, विले पार्ले ने पांचवीं रैंक हासिल की।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link