ट्रिकी सवालों के नाम पर दिमाग में आता है कि ऐसे ही सवाल होंगे जिनका रीयल लाइफ से या हमसे कोई मतलब नहीं होगा, लेकिन हम यहां आपको ऐसे सवालों की जानकारी दे रहे हैं जो आपसे भी जुड़े हुए हैं और आप अपनी निजी जिंदगी में उनका इस्तेमाल भी करते हैं। वह क्या है जो जिसके पास जितना ज्यादा होगा उसे कम ही दिखाई देगा। तो इस सवाल का जवाब अंधेरा है। मतलब अंधेरा जिसके पास जितना ज्यादा होगा उसे उतना ही कम दिखाई देगा। मनुष्य के शरीर में ऐसा कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है।

2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकिन 3 टिकट लिए और सभी ने साथ में फिल्म देखी, कैसे? तो इस सवाल का जवाब है वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

आपके हाथ में एक किलो लोहा और एक किलो रूई है तो बताइये किसका वजन ज्यादा होगा। तो इसका जवाब है कि जब दोनों का वजन 1-1 किलो है तो दोनों का वजह भी बराबर होगा।

ऐसी क्या चीज है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते। तो इसका जवाब है कि अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और अपने सीधे हाथ की कुहनी।

कंप्यूटर का कीबोर्ड Qwerty फॉर्म में क्यों होता है ABCD फॉर्म में क्यों नहीं होता है? तो इसका जवाब है। कीबोर्ड टाइपराइटर के QWERTY फॉर्मेट के कारण ही इस फॉर्मेट में है। मतलब हमारे कंप्यूटर पर आने से पहले Keyboard का ये फॉर्मेट चलन में था। इस स्टाइल को बनाया था Christopher Latham Sholes ने।

गर्मियों में मटके में रखा पानी ठंडा कैसे रहता है। तो इसका जवाब है कि मिट्टी के घड़े की दीवारों में छोटे-छोटे छेद होते हैं जिनसे पानी रिसता रहता है, जिस कारण घड़े की सतह हमेशा गीली रहती है और पानी हवा की वजह से ठंडा रहता है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link