NTPC Recruitment 2020: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यहां एग्जीक्यूटिव (उत्खनन), एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-RQP) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpccareers.net या www.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं और 30 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आइए जानते हैं आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणित योग्यता, वैकेंसी डिटेल और सैलरी तक की जानकारी।
NTPC Limited में खाली पदों की डिटेल, यहां देखें
एग्जीक्यूटिव (उत्खनन) – 1 पद
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-आरक्यूपी) – 2 पद
खान सर्वेक्षक का प्रमुख – 1 पद
सहायक माइन सर्वेयर / माइन सर्वेयर – 15 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 19 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 16 दिसंबर 2020
एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2020
पद के हिसाब से इतनी मिलेगी सैलरी
एग्जीक्यूटिव (उत्खनन) – 1,70,000 रुपये
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-आरक्यूपी) – 1,89,000 रुपये
खान सर्वेक्षक का प्रमुख – 1,89,000 रुपये
सहायक माइन सर्वेयर / माइन सर्वेयर – 57,000 रुपये से 76,000 रुपये तक
ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
एग्जीक्यूटिव (उत्खनन) – मैकेनिकल या माइनिंग मशीनरी में इंजीनियरिंग की डिग्री और 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-आरक्यूपी) – माइनिंग में इंजीनियरिंग डिग्री या जूलॉजी / जूलॉजी अप्लाईड में स्नातकोत्तर डिग्री और 14 साल का अनुभव होना चाहिए।
खान सर्वेक्षक का प्रमुख – माइन या माइन सर्वेयर में डिप्लोमा और इसके साथ 20 का अनुभव जरूरी है।
सहायक माइन सर्वेयर / माइन सर्वेयर – इस पद पर आवेदन करने के लिए माइन या माइन सर्वेयर में डिप्लोमा और 5 से 10 साल का अनुभव मांगा गया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link