केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को शिक्षकों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के अंत तक नहीं होंगी। कोरोना वायरस के चलते इनमें देरी हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी, लेकिन एग्जाम की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

एक सवाल के जवाब देते हुए पोखरियाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराना संभव नहीं है क्योंकि कई स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में हैं और कई छात्रों ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट या लैपटॉप और कंप्यूटर आदि की सुविधा नहीं हैं। इस लिए परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि “सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कम सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी। कुल सिलेबस का तीस फीसदी अंक कम किया जा चुका हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमने इस वर्ष JEE, NEET परीक्षा आयोजित की है। यह कोरोना महामारी के बीच आयोजित सबसे बड़ी परीक्षा में से एक थी।
शिक्षा मंत्री नें कहा कि CBSE, KVS, JNV, NVS के 5 लाख से ज्यादा टीचरों को ऑनलाइन पढ़ाने की ट्रेनिंग दी गई है। वहीं नई शिक्षा नीति पर बताते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा में भी AI ला रहे हैं। भारत पहला ऐसा देश होगा जहां पर स्कूली स्तर पर ही AI की पढ़ाई शुरू होगी। पोखरियाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव ऑनलाइन बातचीत में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले यह संवाद 17 दिसंबर को होना था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो








Source link