मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। MPPS परिणाम 2019 अब आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर उपलब्ध है। SSE मुख्य परीक्षा के लिए 107 और राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए 97 उम्मीदवारों को चुना गया है। प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। 15 दिसंबर के नोटिस के अनुसार उत्तीर्ण मानदंड के रूप में 40 प्रतिशत रखने के साथ परिणाम अब घोषित किया गया है और अब नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
नोटिस में क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट दी गई है। उम्मीदवार सर्च ऑप्शन का उपयोग करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि कोई रोल नंबर लिस्ट में नहीं है, तो उम्मीदवार का चयन नहीं किया गया है। परीक्षा के माध्यम से 571 पद भरे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें ध्यान से नोटिस के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आप जब नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको Result – State Service Preliminary Examination 2019, Result – State Forest Service Preliminary Examination 2019 ऐसे 2 लिंक दिखाई देंगे। आप जिसका रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/NEW_RESULTS_OPTION/SSE_Pre_Result_21.12.2020.pdf इस लिंक से आप राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/NEW_RESULTS_OPTION/SFS_Pre_Result_21.12.2020.pdf इस लिंक से आप वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
Source link