भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बारे में तो सब जानते हैं क्या आप जानते हैं कि उनके छोटे भाई अनिल अंबानी कितने पढ़े लिखे हैं। अनिल अंबानी का पूरा नाम अनिल धीरूभाई अंबानी है। अनिल अंबानी ने अपनी शुरुआती शिक्षा कहीं विदेश में न हासिल कर मुंबई के हिल ग्रैंजे स्कूल से हासिल की थी। अनिल अंबानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी के के.सी. कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की है।
साल 1983 में, वे अपने पिता धीरुभाई अंबानी द्वारा स्थापित कंपनी में शामिल हुए और को-चीफ-एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने अपनी योग्यता और कुशल नीतियों की बदौलत भारतीय अर्थव्यवस्था को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने कामो से पूरी दुनिया को प्रभावित किया।
उनका विवाह टीना मुनीम अंबानी से हुआ है जो 1980 के दशक के प्रारम्भिक समय की एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थी और जिनसे उन्हें दो बेटे जय अनमोल तथा जय अंशुल हैं। अनिल धीरुभाई अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां कोकिला बेन अंबानी है और उनके भाई मुकेश अंबानी हैं, जो भारत के सबसे अमीर आदमी हैं और दो छोटी बहन दीप्ती सलगओकार और नीना कोठारी भी हैं।
अनिल अंबानी के बच्चे और पत्नी लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उनके बड़े बेटे अनमोल अंबानी का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था। यह वही साल था जब अनिल अंबानी ने टीना मुनीम से शादी की थी। अनमोल 29 साल के हैं और उन्होंने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वह रिलायंस कैपिटल में पहले से एग्जिक्यूटिव निदेशक के पद पर हैं। अगस्त 2016 में वो बोर्ड में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास कई शानदार गाड़ियां हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है। वहीं, प्रीमियम जेट कलेक्शन में बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस XRS, फाल्कन 2000, फाल्कन 7X, बेल412 (हेलिकॉप्टर) और ग्लोबल एक्सप्रेस जैसे एयरक्राफ्ट्स शामिल हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link