कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम विवादों में रहा है। एक ओर जहां कंगना फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहती हैं वहीं अपने बेवाक स्टाइल और हाजिर जवाबी के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। आज हम आपको कंगना की एजुकेशन में बारे में बता रहे हैं। कंगना रानौत ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल, चंडीगढ़ से की है। 12वीं में उनके पास साइंस एक मुख्य विषय के रूप में था। शुरू में वह अपने माता-पिता की जिद पर डॉक्टर बनना चाहती थी। हालांकि, केमिस्ट्री में एक असफल यूनिट टेस्ट ने कंगना को अपना दिमाग बदलने के लिए प्रेरित किया और एआईपीएमटी के लिए तैयार होने के बावजूद, कंगना ने एग्जाम नहीं दिया। उनकी मां 16 साल की उम्र में उसकी शादी करवाना चाहती थी लेकिन कंगना ने उसकी जगह और आजादी पाने की ठानी। इसलिए वह 16 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गईं।

दिल्ली में, वह एलीट मॉडलिंग एजेंसी में शामिल हुईं जहां उन्होंने कुछ समय तक एक मॉडल के रूप में काम किया। बाद में वह अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं और थिएटर के निर्देशक अरविंद गौड़ के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली। कंगना ने गिरीश कर्नाड के तलतंडा (रक्षा-कल्याण) सहित कई नाटकों में हिस्सा लिया और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने उन्हें मुंबई जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा चंद्रा के ड्रामा स्कूल में चार महीने के एक्टिंग कोर्स में दाखिला लिया था।

कंगना रनौत को पांच बार फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलीब्रिटीज की लिस्‍ट में जगह मिल चुकी है। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में वो फिल्‍म प्रोड्यूसर महेश भट्ट के संपर्क में आईं जिससे उन्‍हें अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘गैंगेस्‍टर’ में लीड रोल मिला। कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के भांभला में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरदीप रनौत और मां का नाम आशा रनौत है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link