यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी हो गई है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2020 रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने विषयवार कट ऑफ-मार्क्स और कट-ऑफ पर्सेंटाइल भी जारी किया है। यूजीसी नेट के लिए रजिस्टर्ड 8,60,976 उम्मीदवारों में से, 5,26,707 उम्मीदवारों ने आधिकारिक डेटा के अनुसार परीक्षा दी। यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है जब 7,93,813 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस साल परीक्षा में बैठने वालों में से 47,161 छात्र ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के थे और 75-5 PwD के थे। 81 विषयों की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।

रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया गया है। एक आंसर की पहले जारी की गई थी और फाइनल आंसर की जारी करने से पहले इस तरह की आपत्तियों पर विचार किया गया था। यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, लेकिन इसके दो अहम काम हैं। एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन लेने में मदद मिलती है। दूसरे विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इसकी पात्रता जरूरी होती है. इसके बिना प्रोफेसर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता। https://ntaresults.nic.in/resultservices/UGCNet-auth-June-2020 इस लिंक से कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here


Source link