NTPC Recruitment 2020: नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। एनटीपीसी द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की कुल संख्या 70 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: NTPC ने 70 डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। इनमें से 40 पद माइनिंग, 12 पद मैकेनिकल के, 10 पद इलेक्ट्रिकल के एवं 8 पद माइनिंग सर्वेयर ट्रेड के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

शैक्षिक योग्यता: माइनिंग ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 70 प्रतिशत अंको के साथ माइनिंग / माइनिंग एंड सर्वेइंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं मैकेनिकल एवं माइन ट्रेड के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 70 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: डिप्लोमा ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों को चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के 2 चरणों के बाद किया जाएगा। पहली ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदावरों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 23 नवंबर, 2002 से 12 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link