UPPCL JE Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 212 है। इन पदों पर आवेदन शुरू होने कि तारीख 4 दिसंबर, 2020 है तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2020 है। वे उम्मीदवार जो जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता: जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले छात्रों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लाोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
आवेदन शुल्क: उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये है। उत्तर प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 4 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर, 2020 है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की संभावित तारीख फरवरी, 2021 के पहले सप्ताह में है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 रुपये मिलेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link