7th Pay Commission Pay Scale Latest News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट टीचर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया sssc.uk.gov.in पर शुरू हो गई है और 4 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवार 12 दिसंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और लिखित परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 1431 पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों को 100 अंकों के लिए दो घंटे की परीक्षा देनी होगी। आवेदकों को एजुकेशनल स्किल, अनुभव और विषय में ज्ञान के आधार पर जांचा जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पास होने के लिए कम से कम 45 फीसदी नंबर चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए, न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत हैं।

आयु: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 42 साल है। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी।
एजुकेशन: उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट लेवल की शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए। यह उस विषय के अनुसार अलग अलग होता है, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है।
आवेदन फीस: इसके लिए उत्तराखंड से बाहर के कैंडिडेट्स को 300 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं उत्तराखंड के लोगों 150 रुपए की आवेदन फीस देनी है।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद वहां नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद असिस्टेंट टीचर के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। अब अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर रजिस्टर कर लें। इसके बाद नौकरी के लिए फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद फीस पे करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

सैलरी: इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7th Pay Commission के मुताबिक 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link