SCI Recruitment 2020: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर कोर्ट असिस्‍टेंट और ब्रांच ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर अपना आवेदन लास्‍ट डेट से पहले दर्ज कर सकते हैं। असिस्‍टेंट पद के लिए ग्रेजुएट और ऑफिसर पद के लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है। वे उम्‍मीदवार जो सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं तथा आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर 04 नवंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही मौजूद है।

SCI Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण
जूनियर कोर्ट असिस्‍टेंट (हार्डवेयर मेंटेनेंस) 03
ब्रांच ऑफिसर (नेटवर्क एडमिनिस्‍ट्रेशन) 01
ब्रांच ऑफिसर (वेब सर्वर एडमिनिस्‍ट्रेशन) 01
ब्रांच ऑफिसर (डेटाबेस एडमिनिस्‍ट्रेशन) 02
कुल 07

असिस्‍टेंट पदों के लिए उम्‍मीदवार के पास B.E./B.Tech/B.Sc में कंप्यूटर विज्ञान या आईटी/ बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में फर्स्‍ट डिवीजन के साथ या कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री/ कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री/ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या एम.एससी डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयुसीमा 30 से 45 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link