NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट NEET 2020 परीक्षा का रिजल्‍ट कल 16 अक्‍टूबर को जारी कर दिया गया है। एग्‍जाम के लिए रजिस्‍टर हुए कुल 1,59,7435 उम्मीदवारों में से 13,66,945 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 7,71,500 ने एग्‍जाम क्वालीफाई किया है। जारी रिजल्‍ट के अनुसार ओडि़शा के सोएब आफताब ने 720 मार्क्‍स के साथ पहली रैंक हासिल की है। हालांकि, यूपी की आकांक्षा ने भी 720 मार्क्स हासिल किए हैं और वो दूसरे स्‍थान पर रही हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर देर शाम जारी किए गए थे तथा होमपेज पर ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है।

NTA NEET Result 2020 LIVE: Check here

बता दें कि क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए अब काउंसलिंग का दौर शुरू होगा। अपने स्‍कोर के आधार पर छात्र अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला ले सकेंगे। काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन ही किया जाएगा। क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है। काउंसलिंग की डेट्स और अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

NEET Result 2020 Live: Final Answer Key, Result

Live Blog

NEET Result 2020, Counselling Dates LIVE Updates:


Source link