NEET Result 2020, Ntaneet.nic.in LIVE Updates: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित ऑल इंडिया एलिजिबिलिटी एग्जाम NEET 2020 के लिए रिजल्ट आज जारी होने वाला है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा तथा उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के आधार पर ही छात्र काउंसलिंग में भाग लेंगे तथा कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। परीक्षा इस साल 13 सितंबर को आयोजित की गई थी तथा जो छात्र इस डेट पर परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए NTA ने 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी।
NTA NEET Result 2020: Check Direct link
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ही ट्वीट कर यह जानकारी दे दी थी कि रिजल्ट आज 16 अक्टूबर को जारी होंगे। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लंबे समय से अपने एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जो छात्र एग्जाम क्वालिफाई करते हैं, उन्हें अपनी जानकारी mcc.nic.in पर रजिस्टर करनी होगी। काउंसलिंग की डेट और दूसरी जरूरी डीटेल्स भी जल्द जारी की जाएंगी। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सलाह है कि वे रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
Live Blog
NTA NEET Result 2020 LIVE Updates:
Source link