CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020 Date Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट 2020 घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 10 के 1,50,198 छात्र और 12 वीं कक्षा के 87,651 छात्रों के सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सभी छात्रों का इंतजार अगले सप्ताह तक खत्म होने की उम्मीद की जा रही है। बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के आयोजन से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह 10 अक्टूबर को या उससे पहले कक्षा 12 के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सुझाव है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in समय समय पर विजिट करते रहें। रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर, स्कूल कोड आदि डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Your Exam Date

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBSE बोर्ड ने जस्टिस ए एम खानविल्कर और संजीव खन्ना की अध्यता वाली बैंच के सामने कहा था कि कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट 10 अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे। सीबीएसई को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए छात्रों के लिए मूल्यांकन का एक वैकल्पिक मोड प्रदान करने और मूल्यांकन के पूरा होने के लिए एक विशिष्ट तारीख जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा 2020-21 के लिए प्रवेश की समय सीमा बढ़ाने पर भी विचार करने के निर्देश थे।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

CBSE 10th, 12th Compartment Result 2020 Live Updates:


Source link