NTA NEET 2020 Answer Key, Result Date Live Updates: NTA NEET 2020 परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 सितंबर को आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस वर्ष की NEET परीक्षा में शामिल हुए हैं वे सभी सेट के पेपर्स के लिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। एजेंसी ने सभी सेट (E1- E6, F1-F6, G1-G6, H1-H6) की आंसर की साथ ही जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आंसर की के pdf के लिए डायरेक्‍ट लिंक मौजूद है। उम्‍मीदवार इसे सीधे ही डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET Answer Key, Result 2020 LIVE: Check Here

प्रोविजनल आंसर की पर उम्‍मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे जिसके लिए लिंक जल्‍द एक्टिव होगा। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा। बता दें कि एग्‍जाम का रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर ही आधारित होगा। रिजल्‍ट अगले महीने के पहले सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है। रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की आदि से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें अथवा हमारे साथ बने रहें।

UGC University Exam Dates, Guidelines 2020 LIVE: Check Here

Live Blog

NTA NEET 2020 Answer Key, Result Date LIVE Updates:


Source link