UGC Academic Calendar 2020-21: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विश्वविद्यालयों को 01 नवंबर 2020 से नए शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का निर्देश दिया है। हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2020-21 सेशन के लिए नए शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षा दिशानिर्देश शेयर किए हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए फर्स्ट ईयर की कक्षाएं नवंबर 2020 से शुरू होंगी। एग्जाम्स अगले साल 08 मार्च से 26 मार्च तक होंगे।
यूनिवर्सिटी में प्रवेश कार्यक्रम को 30 नवंबर तक पूरा करने के लिए कहा गया है। जिन संस्थानों में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षाओं पर आधारित होते हैं और उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है या जल्द ही पूरा कर लेंगे। ऐसे कॉलेज अपना शैक्षणिक सत्र तय समय से ही शूरू करेंगे। जरूरत पड़ने पर प्रोविजनल एडमिशन भी किए जा सकते हैं। योग्यता परीक्षा के प्रासंगिक दस्तावेज 31 दिसंबर, 2020 तक स्वीकार किए जाते हैं। UGC द्वारा जारी पूरा एग्जाम कैलेंडर नीचे मौजूद है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link