NTA UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा ugcnet.nta.nic.in पर 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इन डेट्स में है वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षाओं को कई दिनों तक आयोजित किया जाना है।

बता दें कि UGC NET June 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू हो गई हैं और 13 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। NTA ने परीक्षाओं के लिए एक संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। UGC NET को क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। नियमानुसार टॉप छह प्रतिशत उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्र होंगे। हालांकि, एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने में अभी समय है मगर उसकी जानकारी आपको jansatta.com पर उपलब्‍ध करा दी जाएगी।

परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षण में दो पेपर होंगे औरदोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। दोनो पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। परीक्षा में आवंटित 150 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों के पास तीन घंटे का समय होगा। पहले पेपर में 50 सवाल होंगे जबकि दूसरे पेपर में 100। सभी प्रश्न दो नंबर के होंगे तथा गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों को अपने परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। छात्रों को भी नियम के अनुसार, मास्क पहनना होगा और अपने स्वयं के सैनिटाइजर को परीक्षा में ले जाना होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link