NEET 2020 Exam Live Updates: एनटीए नीट 2020 एग्जाम हो चुका है इस एग्जाम देने वालों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। नीट का फिजिक्स का पेपर मुश्किल आया था तो वायोलोजी का एग्जाम थोड़ा आसान था। उम्मीदवारों को आधिकारिक उत्तर कुंजी और उनकी ओएमआर शीट को मिलान करने के लिए, सही और गलत विकल्प को टिक करना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षा के दिन उन्हें प्राप्त प्रश्न पत्र का कोड उत्तर कुंजी में दिए गए से मेल खाता है। उम्मीदवारों को बाद में, ऑनलाइन मोड के माध्यम से NEET उत्तर कुंजी (Answer Key) 2020 चेक करने मौका मिलेगा। आधिकारिक उत्तर कुंजी सितंबर 2020 में NTA द्वारा जारी की जाएगी। यदि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में कोई गलती मिली, तो वे उत्तर कुंजी को चुनौती भी दे सकेंगे।
NEET 2020 Exam Answer Key: Check Here
155 शहरों में 3843 केंद्रों पर NTA NEET 2020 की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। NEET परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 13 सितंबर को पूरी हो गई है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जहां परीक्षा केंद्रों की संख्या 3 हजार से ज्यादा कर दी है, वहीं छात्रों को कमरे के भीतर उचित दूरी पर बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की थी।
Live Blog
NTA NEET 2020 Exam Live Updates:
Source link