JEE Advanced 2020, jeeadv.nic.in: JEE Advanced 2020 एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर शुरू हो गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा टॉप 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष, JEE Advanced एग्‍जाम का संचालन IIT दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। JEE Mains में शीर्ष 2,50,000 स्कोरर JEE Advanced के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं। JEE Mains 2020 के रिजल्‍ट 11 सितंबर को घोषित किए गए हैं। JEE Advanced के लिए JEE Mains कट-ऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 90.3765335 है। यह 2019 की कट ऑफ 89.7548849 से वृद्धि है।

JEE Advanced 2020: रजिस्‍ट्रेशन करने के स्‍टेप्स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: परीक्षा केंद्र आदि का चयन कर रजिस्‍टर करें।
स्‍टेप 3: अपनी जरूरी जानकारी भरें और सब्मिट करें।
स्‍टेप 4: सभी अपेक्षित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क का भुगतान करें और सब्‍मिट करें।

JEE Advanced 2020: ये हैं महत्‍वपूर्ण तिथियां
विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की डेट: 05 सितंबर 2020
JEE Mains क्‍वालिफाइड छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की डेट: 12 सितंबर 2020
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2020
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2020

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link