NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET 2020) परीक्षाओं के लिए हॉल एडमिट कार्ड अपलोड कर सकती है। एग्जाम में अब मुश्किल से 4-5 दिनों का समय बचा है। अभी भी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पहले कई बार कहा गया है, यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तारीख से 15 दिन पहले जारी किया जाना चाहिए। लेकिन एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया है। जिन उम्मीदवारों ने NET June 2020 के लिए अप्लाई किया था वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टेस्ट से संबंधित जानकारी वेबसाइट www.nta.ac.in और www.ntanet.nic.in पर मिल जाएगी।

बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण UGC NET 2020 के जून संस्करण को आयोजित नहीं किया जा सका और इसे सितंबर में स्थगित कर दिया गया। यूजीसी नेट 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। टेस्ट केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण, एग्जाम सेंटर में एंट्री करने से पहले छात्रों को सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और प्रवेश से पहले 3 लेयर का फेस मास्क भी दिया जा सकता है। यूजीसी नेट की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर रहें।

Live Blog

NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates:


Source link