JEE mains Exam 2020: प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सितंबर में आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में इस बार 26 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया। यह एग्जाम 1 से 6 सितंबर तक कराया गया था। वहीं इसकी तुलना जनवरी के एग्जाम से की जाए तो जनवरी में 94.32 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। सितंबर में एग्जाम देने वालों की संख्या 74 फीसदी रह गई। यह पहला नेशनल लेवल का एग्जाम था जिसे कोरोना के समय में आयोजित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक इस एग्जाम के लिए 8.58 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 6.35 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। मतलब 2.23 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया।

यह आंकड़ा इस बात को महत्व देता है कि कोविड से पहले एग्जाम देने वालों की संख्या ज्यादा थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 में जेईई (मेन) के लिए उपस्थिति 94.11%, अप्रैल 2019 में 94.15% और इस साल जनवरी में 94.31% थी। जेईई (मेन) को स्थगित कराने के लिए स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। जिसमें मांग की गई थी कि देश में बढ़ते कोविड 19 के मामलों को देखते हुए परीक्षा बाद में कराई जाए। प्रवेश परीक्षा को पहले ही दो बार स्थगित कर दिया गया था।

JEE Main Result 2020 Direct Link: Check Here

NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित लाखों छात्र अपने संभावित नंबरों के लिए आंसर की चेक कर सकते हैं, रिजल्ट घोषित होने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अनंतिम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उत्तर कुंजी अलग-अलग जारी की।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link