CHSE Odisha +2 Arts Result 2020: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE), ओडिशा साइंस और कॉमर्स के बाद, अब प्लस 2 आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। इस साल 2.19 लाख छात्रों ने सीएचएसई ओडिशा 12 वीं कला परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1.48 लाख छात्र पास हुए हैं। छात्रों को अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in तथा chseodisha.nic.in पर जाना होगा। इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पाई थीं। परीक्षाएं पहले स्‍थगित हुईं और बाद में रद्द करनी पड़ी थीं, इसलिए प्लस 2 का रिजल्ट बिना परीक्षा के ऐवरेज मार्किंग के आधार पर जारी करने का फैसला किया गया है।

CHSE Odisha 12th +2 Arts Result 2020 Live Updates: Check Here

CHSE Odisha Board +2 12th Plus Two Arts Result 2020: रिजल्‍ट चे‍क करने का तरीका
स्‍टेप 1: ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 12वीं का रिजल्‍ट चेक करने के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्‍टेप 4: अंत में सब्‍मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्‍ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: छात्र रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

CHSE Odisha +2 Arts Result 2020, Chseodisha.nic.in Live: Check Latest Upadate

आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र अपने रिजल्ट SMS पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को RESULT<स्‍पेस>OR12<space>अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट ऐवरेज मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है, इसलिए जो छात्र ऐवरेज मार्किंग से खुश नहीं हैं, उन्हें स्थिति में सुधार होने पर लंबित विषयों के लिए फिर से अपियर होने का अवसर दिया जाएगा। बता दें कि बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट अगस्त में जारी कर दिया था। जिसमें साइंस में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 70.21 था जबकि कॉमर्स में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 74.95% था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link