JEE Main 2020 Exam News Live Updates: जेईई मेन्स के एग्जाम चल रहे हैं। 6 सितंबर को आखिरी एग्जाम होगा। इसके बाद आंसरी की जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस साल 660 सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं। जेईई मेन्स का आज चौथा दिन है। जेईई-मेन्स परीक्षा ऐसा पहला इम्तिहान है जिसे महामारी के बीच देश में बड़े पैमाने पर लिया जा रहा है। आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए नौ लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

JEE Main, NEET 2020 Latest News: Check here

NEET-JEE परीक्षा के मसले पर दाखिल पुनर्विचार याचिका की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला लेगा। निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक जज बंद चैंबर में याचिका देख तय करेंगे कि इसे खुली अदालत में लगाना है या नहीं। 17 अगस्त को SC ने परीक्षा रोकने से मना किया था। गैर बीजेपी शासित 6 राज्यों के मंत्री ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘इस बार की परीक्षाओं में पिछली बार के मुकाबले छात्र उपस्थिति में मुश्किल से 10 प्रतिशत का ही अंतर है। सरकार ने छात्रों के हित में ये फैसला लिया। मुझे खुशी है कि आज पूरा देश इस निर्णय के साथ खड़ा है।’

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

JEE Main 2020 Exam Live Updates:


Source link