NEET 2020, JEE Main Exam Date, Admit Card 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यह साफ कर दिया है कि जेईई (मेन) 2020 और एनईईटी 2020 की परीक्षा अपने तय शेड्यूल के हिसाब से आयोजित की जाएंगी। JEE (Main) परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और NEET (UG) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 को कहा कि वह सितंबर में NEET और JEE (मेन) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। NTA ने SC आदेश और इस तथ्य का हवाला देते हुए प्रेस बयान जारी किया कि बहुत से उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।
एनटीए ने अदालत के आदेश के हवाले से कहा कि, ‘यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट को भी परीक्षाएं स्थगित करने के लिए याचिका में कोई जरूरी वजह नहीं मिली है।’ ‘हमारी राय में, हालांकि यह महामारी की स्थिति है, लेकिन आखिर में छात्रों के जीवन और करियर को लंबे समय तक खराब नहीं किया जा सकता है और पूरे शैक्षणिक वर्ष को बर्बाद नहीं किया जा सकता है। परीक्षा एहतियात के साथ आयोजित की जा रही है और यह स्थगित नहीं होंगी। इस प्रकार, हम रिट याचिका में कोई योग्यता नहीं पाते हैं।’ महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि, हर शिफ्ट शुरू होने से पहले बैठने की जगह मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन, व्हीलचेयर आदि को सेनेटाइज किया जाएगा। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।
JUST IN: Govt remains firm on holding #JEE2020 & #NEET2020 next month.
NTA issues press statement citing SC order & the fact that most of the candidates have downloaded admit cards.
Earlier today Subramanian Swamy had tweeted in favour of delaying exams further@IndianExpress pic.twitter.com/s4FMSx5DDH
— Ritika Chopra (@KhurafatiChopra) August 21, 2020
एक तरफ एनटीए ने अगले महीने जेईई 2020 और एनईईटी 2020 की परीक्षा कराने का फैसला कर लिया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। एनडीटीवी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 30 लाख (2.93 मिलियन) ट्विट्स एग्जाम न कराने के पक्ष में किए जा चुके हैं। इसकी वजह से #ProtestAgainstExamsInCOVID टॉप ट्रेंड में से एक है।
NEET 2020, JEE Main Exam Date, Admit Card 2020: LIVE Updates
बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को इस साल दो बार स्थगित कर दिया गया था, हालांकि, छात्र परीक्षा को स्थिति सुधरने तक स्थगित रखने की मांग कर रहे थे। अदालत ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया। नेशनल इजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए सरकारी स्कूल और कॉलेजों में भी केंद्र बनाए जाएंगे। एजेंसी ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर जारी किए हैं, छात्र इस लिंक https://www.nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20200821145748.pdf पर जाकर भी महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link