UPPCL ARO Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती 2020 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upenergy.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीसीएल एआरओ भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2020 से शुरू किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के कुल 16 पद भरे जाने हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 9 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 सितंबर 2020
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 29 सितंबर 2020
परीक्षा तिथि: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: अक्टूबर 2020
UPPCL ARO भर्ती पात्रता मानदंड: असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 30 wpm होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 01/07/2020 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आवेदकों को नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी जाएगी।
सहायक समीक्षा अधिकारी एआरओ 2020 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी: 1000 / –
एससी / एसटी: 700 / –
डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
जानिए कैसे करें आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी: इच्छुक उम्मीदवार UPPCL ARO भर्ती 2020 के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/202008141901347688806_VSA_140820.pdf लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं। UPPCL ARO पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को पे-स्केल लेवल- 06 के आधार पर 36,800 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link