NTA NCHMCT JEE 2020 Admit card released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को होटल प्रबंधन संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी करने के बाद, आज एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने NCHM JEE 2020 exam के लिए आवेदन किया था, वे अब ई-एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या NCHM की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब रिशेड्यूल्ड नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2020) 29 अगस्त 2020 (शनिवार) को आयोजित करने का फैसला लिया है। परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

दरअसल, एनटीए, हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन B.Sc.HHA कॉर्स में एडमिशन के लिए NCHM JEE एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। यह तीन साल का रेगुलर कॉर्स है, जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। एनटीए द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में, ‘उम्मीदवारों को एनसीएचएम जेईई 2020 के अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने और उसमें मौजूद निर्देशों के साथ-साथ सूचना बुलेटिन में जाने की सलाह दी गई है।’

NTA NCHM JEE 2020 admit card: यहां देखें ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘एनसीएचएम जेईई 2020 एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लॉग-इन करने के लिए मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें।
चरण 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: उम्मीदवार, अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 6: एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें।

बता दें कि, एनसीएचएम जेईई 2020 का आयोजन 25 मई को होने वाला था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे 22 जून को स्थगित कर दिया गया था। जो अब 29 अगस्त को आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जाने की सलाह दी जाती है। एनसीएचएम (जेईई) -2020 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं या nchm@nta.ac पर मेल कर सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link