Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2020 at karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in Live: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB) ने आज सोमवार, 10 अगस्त 2020 को सेकंड्री स्कूल लेवल सर्टिफिकेट (SSLC) परिणाम 2020 जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने जानकारी दी थी कि रिजल्‍ट दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। रिजल्ट फिलहाल घोषित कर दिए गए हैं और इसे चेक करने का लिंक कुछ ही देर में लाइव कर दिया जाएगा।

Karnataka SSLC 10th Result 2020: Check Here

जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी वे KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, karresults.nic.in और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी Karnataka SSLC 10th Result 2020 चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखे अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके अलावा sms पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।

KSEEB Karnataka SSLC 10th Result 2020 Live: Check here

बता दें कि, कक्षा 10 की परीक्षा 27 मार्च से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होनी थी लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। बाद में, परीक्षा 25 जून से 5 जुलाई, 2020 तक आयोजित की गई थी। एग्जाम के दौरान छात्रों को फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया था, और राज्य सरकार द्वारा sanitisers और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

Karnataka SSLC 10th Result 2020: Direct Link

Live Blog

Karnataka SSLC 10th Result 2020, Karresults.nic.in Live Updates:


Source link