UGC New Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर खींचतान अभी बाकी है। एक तरफ छात्र कोरोनावायर महामारी की चपेट में आने से बचने के लिए एग्जाम रद्द की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर यूजीसी कोरोनाकाल में कैसे परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं इसका तानाबाना बुन रही है। दोनों ओर से अपनी बात मनवाने की जोर अजमाइश चल रही है। केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित होनी चाहिए, यह छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए बहुत जरूरी है, बिना परीक्षा के डिग्री देना यूजीसी की नीतियों के विपरीत है आदि। इन बातों से नाखुश 13 राज्यों और यूटी के 31 याचिकाकर्ताओं ने यूजीसी के दिशानिर्देशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

University Final Year Exams 2020 Live Updates: Check Here

बता दें कि इस मुश्किल समय में पूरे मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट कोर्ट पर आ गई है। SC में पिछली दो सुनवाई में कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो अब कोर्ट ने 10 अगस्त तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है। अब दोनों पक्षों को उच्च न्यायलय के फैसले का इंतजार है। इससे पहले छात्रों ने हैशटैग #StudentsAgainstStateAutonomy के साथ एक ट्विटर पर एक अभियान चलाया है जिसमें वरुण सरदेसाई, आदित्य ठाकरे, अभिषेक सिंघवी, महाराष्ट्र छात्र संघ शामिल हैं। वे भारत भर के छात्रों से आगे आकर अपनी शिक्षा और अपने भविष्य के लिए बोलने की अपील कर रहे हैं।

Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

UGC Guidelines 2020 Live Updates:


Source link