TBSE Tripura Board HS 12th Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) के 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज शुक्रवार, 31 जुलाई को जारी होने वाले हैं। बोर्ड के अध्यक्ष भाबातोष साहा ने जानकारी दी है कि रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे। कुल 26,400 अभ्यर्थी इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट घोषित करने के बाद इसे चेक करने का लिंक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर सुबह 9:45 बजे से उपलब्ध होगा।
Tripura Board HS 12th Result 2020: रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी पा सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को TBSE12 <space> अपना रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे नंबर 542 पर भेजना होगा। छात्र अपने रिजल्ट प्राप्त करने के लिए ‘त्रिपुराइन्फो कॉल सेंटर’ पर भी डायल कर सकते हैं। नंबर हैं, 0381-241 3946, 241 0048, 241 0049, 241 0053, 241 0173, 241 0174, 241 0176, 0381-2380566।
कक्षा 12 के रिजल्ट के अलावा, कक्षा 10 (पुराने पाठ्यक्रम), मदरसा आलिम, फाजिल आर्ट्स और थियोलॉजी के रिजल्ट भी घोषित किए जाएंगे, जिसके लिए क्रमशः 211, 100 और 28 छात्र उपस्थित हुए थे। COVID-19 महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मार्च में चल रही बोर्ड परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, बोर्ड ने जून में स्थगित परीक्षा दोबारा आयोजित करने का फैसला किया, मगर बाद में परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया। अब छात्रों को पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा मूल्यांकन नीति के आधार पर विषयों पर अंक मिलेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link