BSE Odisha 10th Result 2020 Date: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha board of secondary education, BSE) जल्द ही 10वीं क्लास (HSC) के रिजल्ट 2020 जारी करने वाला है। इस वर्ष की परीक्षा के लिए कुल 5.6 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें काफी लंबे समय से एचएससी के परिणामों का इंतजार है। इन छात्रों का इंतजार जुलाई की महीने में ही खत्म होने जा रहा है। ओडिशा बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in, orrisaresults.nic.in पर छात्रों के रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने सोमवार, 27 जुलाई को परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है।
ओडिशा के स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल लंबे इंतजार के बाद ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एचएससी परीक्षा परिणाम 2020 की घोषणा बुधवार 29 जुलाई, 2020 को सुबह 9 बजे के बाद कर दी जाएगी। परिणामों की घोषणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के कार्यालय में होगी।
बता दें कि, पिछले साल, बीएसई, ओडिशा ने 21 मई, 2020 को कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा की थी, जिनका कुल पास प्रतिशत 84.62 प्रतिशत रहा था। लेकिन इस साल 2 मार्च को संपन्न हुई परीक्षाओं के मूल्यांकन में काफी समय लगा है। देशव्यापी COVID-19 लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link