JPSC Medical Officer Recruitment 2020 Admit Card: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission, JPSC) रांची ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer, MO) के पद परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी किया है। जेपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने चुके सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के बाद बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम) लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। विज्ञापन संख्या: 02/2020 के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर की कुल 380 रिक्तियां भरी जानी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल 2020 से शुरू हुए थे और 08 मई 2020 तक चले थे।
JPSC Medical Officer Admit Card: जानिए डाउनलोड करने का तरीका
चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘Download e-call letter for Medical offficer, Advt. No.02/2020’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्च्य कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 4: लॉग-इन करने के लिए बाद आपको स्क्रीन पर एडमिट कार्ड मिल जाएगा।
चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और अपने भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।
बता दें कि, झारखंड लोक सेवा आयोग में मेडिकल ऑफिसर के कुल 380 पद हैं। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए सीटें-161, ईब्ल्यूएस के लिए सीटें-37, बीसी उम्मीदवारों के रिज्वर्ज सीट-10, ओबीसी कैटेगरी के लिए- 32, एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए-16 और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 124 सीटें आरक्षित हैं। इस पद नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को PB (पेय बैंड) 2, Grade Pay लेवल-9 के हिसाब से 9300-34800 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस https://www.jpsc.gov.in/call_letter_medical_officer_02_2020/ डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link