केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणाम जल्द जारी करने वाला है लेकिन इससे पहले अफवाहों का बाजार गरम हो गया है। 10वीं और 12वीं के छात्रों का गला उस वक्त अचानक सूख गया, जब रिजल्ट जारी होने की डेट और टाइम सामने आया! गुरुवार, 09 जुलाई को एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसमें सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय होने का दावा किया गया। नोटिस देखने में हूबहू बोर्ड के नोटिस जैसा ही लग रहा था, यहां तक तक कि एक सीनियर ऑफिसर के हस्ताक्षर भी नोटिस पर थे। और रही सही कमी एक न्यूज एजेंसी ने नोटिस ट्विट कर पूरी कर दी थी। सभी बातों से यह विश्वास हो रहा था कि वाकई में 11 और 13 जुलाई को बोर्ड के रिजल्ट जारी होने वाले हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही नोटिस के नकली यानी fake होने का सच सामने आ गया।
उसी न्यूज एजेंसी ने भी तुरंत ट्विट कर फेक नोटिस के गलत होने की खबर दी और माफी मांग ली। सीबीएसई बोर्ड ने भी तेजी से वायरल हो रहे नोटिस का सच सामने रखा और बताया कि अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट 2020 जारी होने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। लेकिन तब तक फेक नोटिस वायरल हो चुका है था।
छात्रों और पैरेंट्स को जैसे ही बोर्ड द्वारा फेक नोटिस की जानकारी मिली तो सोशल मीडिया पर मजाकिया मीम्स और चुटकुलों के साथ #CBSEResults2020 ट्रेंड करना शुरू कर दिया। यहां आप सोशल मीडिया पर नकली नोटिस को लेकर आई मजेदार प्रतिक्रिया का लुत्फ उठा सकते हैं।
#cbseresults2020
Indian Media made fake news of #cbseresults2020 trends on twitter . pic.twitter.com/qSmRszo013— Shein’s (@Sheins95506036) July 9, 2020
#CBSEStudents #CBSE #cbseresults2020 after knowing it was a fake notice:) pic.twitter.com/Y5crk1WXur
— Harleen Kaur (@uncanny31) July 9, 2020
Fake notice of #cbseresults2020 was announced #CBSE students: pic.twitter.com/eB7yLpffYM
— (@pradverse) July 9, 2020
Ex toh yu hi baadnaam hai alsi game toh humare saat #cbse khel raha hai!! #cbseresults2020 #cbse : pic.twitter.com/gPHpoP6on7
— Prateek Tiwari (@Sarcasteeek) July 9, 2020
#cbseresults2020 When #CBSE comes to know someone other released the news of results .
CBSE : pic.twitter.com/fU9WsbCdnM— Piyush Awasthi (@SimpleAwasthi) July 9, 2020
*Fake news spreads regarding #cbseresult2020 *
Le #CBSE students rn: pic.twitter.com/sdwbuY6V0A— Vandarfool (@vandarfool) July 9, 2020
बता दें कि, CBSE बोर्ड ने पिछले महीने यह जानकारी दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट अब बगैर परीक्षा आयोजित कराए 15 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं। यह फैसला COVID-19 महामारी के कारण मौजूदा हालात और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया था। बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था और मूल्यांक योजना के अनुसार जुलाई के मध्य तक परिणाम घोषित करने की बात कही थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link